कन्नौज, फरवरी 22 -- तालग्राम, संवाददाता। सड़क किनारे खड़ी पंचर कार में पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे पर प्रयागराज से राजस्थान जा रही कार किमी संख्या 178 के करीब पंचर हो गई। कार को सड़क किनारे खड़ी चालक टायर लगा। तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में पहली कार का चालक सतेंद्र व दूसरी कार में सवार राजस्थान शिवपुरी शवाई माधोपुर गंगापुर सिटी निवासी हेमेंद्र गुप्ता पुत्र हरिओम व पत्नी वंदना घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे कर्मियों ने यूपीडा एम्बुलेंस अस्पताल भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से टोल प्लाजा भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...