उन्नाव, जून 2 -- पुरवा। बस स्टेशन के भीड़भाड़ वाले स्थान पर खड़ी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार दोपहर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्र के निद्धाखेड़ा गांव के रहने वाले रमेश वर्मा अपनी कार से सोमवार दोपहर घर से किसी काम से पुरवा आए हुए थे। कस्बा के बस स्टेशन के पास कार को सड़क किनारे खड़ी कर कुछ काम कर रहे थे। तभी पीछे से मौरावां की तरफ से पानी की बोतल लादकर आ रहे ट्रक चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम जवाहर निवासी कानपुर नगर बताया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि कार मालिक ने तहरीर दी है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...