सोनभद्र, नवम्बर 12 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर क्षेत्र के एनसीएल खड़िया खदान ईस्ट कोल सेक्शन मे हिरण दिखने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एनसीएल कर्मियों के मुताबिक मंगलवार को लगभग रात 10 बजे नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात डंपर ऑपरेटर राजेश सागू केएम -38 नंबर डंपर लेकर पीसी 2 पर लोडिंग के लिए जा रहे थे। अचानक सामने हिरण आ गया, जिसको देख राजेश सागू ने डंपर रोककर मोबाइल से वीडियो बनाया। उसके बाद हिरण कहां गया किसी को पता नहीं चला। लोगों ने बताया कि भटक कर हिरण खदान क्षेत्र में आ गया होगा। लोगों ने बताया कि लगातार जंगल कटान की वजह से पशु पक्षी भटक कर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। वर्षों बाद खदान में हिरण दिखने को मिला है। इससे पूर्व भी खदान क्षेत्र में बाघ दि...