सीतामढ़ी, मई 17 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के खड़का गांव में पन्द्रह दिनों पूर्व धर्मेन्द्र कुमार झा एवं अन्य लोगों के घर से लाखों रुपए की आभूषण चोरी मामले की बोखड़ा पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। साथ ही चोरी हुए कुछ आभूषण भी बरामद करने के साथ ही इसमें शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात मोबाइल के अलावा घटना के दौरान प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया है। शुक्रवार की शाम बोखड़ा थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया की पकड़े गए तीनों अपराधकर्मी नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाला है। अपराधियों में बिनोद भगत के पुत्र कमलेश कुमार, किशोरी सहनी के पुत्र गणेश कुमार एवं महेश्वर सहनी के पुत्र राजा कुमार शामिल है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है।डीएसपी ने बताया की 29 एवं 30 अप्रैल की रात्...