अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदापुर में विधायक निधि से खड़ंजा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसमें पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर मोटरसाइकिल चलाने पर ईंट टूट रही है। लोगों ने ठेकेदार से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आधा कमीशन विधायक लेते हैं उसके बाद अधिकारियों को देना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...