लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। मेरठ में शनिवार से 35वीं जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू होगी। इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ की बालक एवं बालिका टीम शुक्रवार को घोषित की गई। लखनऊ जिला बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज अहमाद के अनुसार अंश सिंह को लखनऊ बालक और अनुष्का चौाहन को बालिका टीम का कप्तान बनाया गया है। लखनऊ बालक टीम में विकास पाल, आदित्य सिंह, ऋषभ वर्मा, अभिषेक कुमार, सर्वजीत, आयुष कुमाद यादव, केशव सिंह गौतम, धैर्य सिंह रावत, सत्यभाम सिंह, आयुष यादव और सागर शामिल हैं। लखनऊ बालिका टीम में नव्या सिंह, स्वास्तिका सिंह, मिस्बाह आब्दी, अनुष्का पांडा, बहार चंद्रा, जान्हवी सिंह, भव्य त्रिपाठी, रेशमा यादव, नितांशी सिंह, अनिंदिता अग्रवाल और शिवांगी सिंह को जगह मिली है। टीम की मैनेजर ज्योति अग्रवाल है।

हिंदी...