धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता ख्रीस्त राजा पर्व पर संत एंथोनी चर्च की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। चर्च कमेटी के सदस्यों ने बताया कि संत एंथोनी चर्च से रविवार की सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो आंबेडकर चौक, पूजा टॉकीज होते हुए बेकारबांध के रास्ते माउंट कार्मेल स्कूल तक जाएगी। इसमें संत टेरेसा कैथोलिक चर्च सिंदरी, संत जोन डी ब्रिटो चर्च गोमो, संत जोन वियन्नी चर्च धोवाटांड, संत जेवियर चर्च टुंडी, संत मेरी चर्च डिगावाडीह, होली फैमिली चर्च कुमारधुबी व संत एंथोनी चर्च धनबाद के हजारों ईसाई धर्मावलंबी शामिल होंगे। शोभायात्रा से पूर्व आसनसोल धर्मप्रांत के पूर्व बिशप सिप्रियन मोनिस की ओर से पारलौकिक राजत्व की आशीष की जाएगी। इसके बाद सभी ईसाई धर्मावलंबी धनबाद के मुख्य मार्ग में प्रार्थना करते हुए, गीत गाते हुए एवं ख्रीस्त राजा के जयक...