पटना, नवम्बर 24 -- कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में रविवार को येसु ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया। मौके पर ईसाई समाज के लोगों ने गुरहट्टा से जुलूस निकाला। जो अशोक राजपथ होते हुए पादरी की हवेली महागिरिजाघर पहुंचा। जहां मिस्सा पूजा आयोजित की गयी। चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोवाकिम एक्का की देखरेख में मिस्सा बलिदान पूजा व संस्कार का आयोजन हुआ। जुलूस में पल्ली पुरोहित जोवाकिम एक्का, सुपीरियर फादर प्रदीप सोंरग व सहायक फादर सुरेश खाखा की ओर से पवित्र पाठ व भजनों की प्रस्तुति की गई। आयोजन में गायन मंडली, माता सदा सहायिका, मिशनरीज ऑफ चैरिटी की धर्म बहने,अभिषेक पैट्रिक,पूजा एन शर्मा,पैरिश काउंसिल सदस्य एम्ब्रोस पैट्रिक,रिचर्ड रंजन,एडवर्ड अल्फोंस,माइकल थॉमस,अजीता कुजूर,बेसिल लकरा,पीजे थॉमस शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...