जौनपुर, सितम्बर 4 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर गुरुवार को स्थानीय बाजार के वाराणसी मार्ग स्थित दुकान में खौलते तेल की कड़ाही में गिर गया। जिससे वह झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी डोभी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उक्त मार्ग स्थित पटरी पर नीचे एक जलेबी की दुकान में कड़ाही में तेल खौल रहा था। इसी बीच चार अज्ञात लोग आपस में हाथापाई करने लगे। पटरी पकड़कर जा रहा किशोर विनय दुबे उन लोगों से बचने के लिए किनारे भागा तो असंतुलित होकर कड़ाही में गिर गया जिससे वह झुलस गया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और स्थानीय लोग तत्काल उसे सीएचसी डोभी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया...