मैनपुरी, फरवरी 13 -- एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में खौलती हुई खीर में डेढ़ वर्षीय मासूम ने हाथ डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से जल गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां उसे उपचार दिलाया गया। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी विश्वनाथ के घर गुरुवार को खीर बन रही थी। पास में ही उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र दिव्यांशु खेल रहा था। दिव्यांशु की मां दूसरे काम में उलझ गई, इसी बीच दिव्यांशु जलते हुए चूल्हे के पास पहुंचा और बन रही खीर के भगौने में उसने हाथ डाल दिया जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसे उपचार दिया गया। हालांकि वह कहीं और नहीं जला था इसलिए उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पिछले दिनों चारपाई से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी। इससे पहले भी कई अन्...