मऊ, मई 14 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी मोड़ पर किराए के मकान में मां के साथ रह रहे युवक ने सोमवार की देर रात अपने ऊपर खौलता पानी गिरा लिया। इस घटना में वह गम्भीर रुप से जख्मी हो गया। घटना का देख उसकी मां दहाड़े मारकर रोने लगी। सीएचसी में डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया। मधुबन तहसील के खजुआ सेमरा निवासी 42 वर्षीय संतोष माली अपनी मां के साथ कोपागंज के अदरी मोड़ के पास किराए के मकान में रहता था। वह फूल माला का काम करता था। सोमवार की देर रात 9.30 बजे जब उसकी मां किसी काम के लिए बाहर गई तो युवक किसी बात से नाराज होकर खौलता पानी अपने ऊपर उड़ेल लिया। शरीर पर गर्म पानी गिरने से उसके शरीर पर बड़े-बड़े फफोले पड़ गए। जब युवक की मां घर आई तो यह हादसा देख द...