कौशाम्बी, मार्च 13 -- मां-बेटे की सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी शनि की मनोदशा एसओजी के मुताबिक साइको किलर जैसी है। देवरिया के भटनी रेलवे स्टेशन से लेकर कौशाम्बी लाए जाने तक उसके चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं थी। रास्ते में उसने यह भी कहा कि खाना तो खिला दो। पूछताछ में जो बातें सामने आईं उसके मुताबिक शनि आम जन के बीच खौफ पैदा कर अपना सिक्का चलाना चाहता था। इसीलिए उसने मां-बेटे की हत्या की। चरवा के काजू निवासी शनि सरोज का आपराधिक इतिहास है। पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव का प्राइवेट लाइनमैन सुरजन यादव 23 फरवरी वर्ष 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। भाई की तहरीर पर पुलिस ने 24 फरवरी को गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू की। 18 मार्च को चरवा के हौसी गांव के एक कुंए में उसकी लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक शनि ने ही हत्या की ...