रामपुर, सितम्बर 15 -- लोक निर्माण विभाग द्वारा अनाउंसमेंट करने के बाद अधिकारियों के लगातार भ्रमण से दुकानदारों में खौफ व्याप्त है। इस कारण दुकानदार स्वयं ही चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाने में जुटे हुए हैं। रविवार को भी दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण हटाते नजर आए। जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह के आदेश पर बिजली के पोल की शिफ्टिंग, चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग की टीम चार जुलाई से सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर चौदह जुलाई को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस चस्पा की थे। नोटिस के बाद कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था जबकि सैकड़ो की संख्या से अधिक दुकानदार कोर्ट चले गए थे। दूसरी ओर दुकानो से अतिक्रमण न हटाये जाने, समय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर दुकानदार कमिश्नर से मिले थे। समय बढ़ाने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम म...