रामपुर, फरवरी 26 -- सैदनगर। बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर पर देर रात को जमकर हंगामा कांटा। विद्युत कर्मचारी से सप्लाई चालू होने का आश्वासन मिलने पर ही ग्रामीण शांत हुए। खौद बिजली घर पर सोमवार को 12 घंटे के लिए सप्लाई बंद रखी गई थी। तय समय के बाद भी सप्लाई चालू नहीं हुई तो ग्रामीण भड़क गए। सीगनखेड़ा निवासी मुबश्शिर मियां के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण बिजली घर पहुंचे और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था विभाग ने 12 घंटे के लिए सप्लाई बंद की थी। लेकिन 12 घंटे पूरे होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई चालू नहीं हुई है। रात करीब 11 बजे तक ग्रामीण बिजली घर में डटे रहे। बिजली कर्मचारियों से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...