बिजनौर, अगस्त 5 -- पहाड़ी व मैदानी इलाकों में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। नदी-नाले उफान पर हैं। गांव के मार्ग जलमग्न हो गए हैं। खो नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। जिससे खो नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। खो नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से खो नदी का पानी गांव की सड़कों तक पहुंच गया है। मंधौरा धुराड़ा मार्ग पर 2 फीट तक पानी का जलस्तर चढ़ गया है।जिससे आवागमन बाधित हो गया है। किसानों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान होने की संभावना है। एई सिंचाई विभाग विपिन गौतम ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खो बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। वर्तमान में शेरकोट खो नदी से लगभग 40 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। रात में जलस्तर बढ़ने की संभावना...