बिजनौर, मई 20 -- शेरकोट। खो नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी शाहिद का लगभग 16 वर्षीय पुत्र शीराज मंगलवार को दोपहर किसी समय मोहल्ले के ही कुछ दोस्तों के साथ परिजनों से बिना बताए खो नदी पर नहाने चला गया। काफी देर तक भी घर वापस ही लौटने पर जब किशोर के पिता उसे ढूंढने गए तो रास्ते में मोहल्ले के ही मिले एक किशोर ने शीराज के खो नदी में डूबने की सूचना दी। सूचना से किशोर के पिता के पैरों तले जमीन निकल गई। खो नदी में किशोर के डूबने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। नगरवासी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। उधर खो नदी पर मौजूद कुछ लोगों ने किशोर को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए खो नदी में कूद गए...