अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नुमाइश के क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 28 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सब जूनियर बालक वर्ग में भदेयार टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। भगत सिंह एकेडमी को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। जूनियर बालक वर्ग में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी और जमुना खंड टप्पल उपविजेता रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में भगत सिंह एकेडमी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिरंजीलाल इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग में जमुना खंड की टीम विजेता बनी और चिरंजीलाल इंटर कॉलेज उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ब्लॉक पीटीआई सतीश कुमार सिंह के साथ...