महाराजगंज, सितम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यामिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन जेएलएनएस पीजी कालेज के ग्राउंड में हुआ। संयोजक महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज के प्रधानाचार्य डा. सुजीत कुमार चौधरी व क्रीडाध्यक्ष वीरन प्रसाद की देखरेख में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। महराजगंज इंटर कालेज की टीम का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में बालक व बालिका अंडर 19 व अंडर 14 की कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि गणेश शंकर स्मारक इंटर कालेज के प्रधानानार्य धनजय सिंह ने शुभारंभ किया, संचालन कुमुद रंजन सिंह ने किया। फाइनल मैच के अन्डर-14 बालक वर्ग में महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज विजेता तथा पनियरा इंटर कालेज पनियरा उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग में महराजगंज इंटर ...