बिजनौर, जून 24 -- नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम में ओलम्पिक संघ बिजनौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खो-खो एव कबडडी बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सोमवार को खो-खो खेल में प्रथम स्थान पर बादशाह क्लब एवं द्वितीय स्थान पर आरजेपी इंटर कालेज रहा। वहीं कबडडी में प्रथम स्थान पर स्टेडियम एवं द्वितीय स्थान पर चौधरी क्लब जलालपुर रहा। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सतेन्द्र सिंह जिला संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विशिष्ट अतिथि अंकित डोडवाल द्वारा विजयी। खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति सचिव ओलम्पिक संघ बिजनौर डा. मुकुल कुमार जटलान, चित्रा चौहान हॉकी कोच, अंशु चौधरी कबड्डी कोच, जितेन्द्र कुमार खो-खो कोच, हिमांश कुमार कनिस्क सहायक, इशिका गर्ग शतरंज कोच, तृप्ती और राजेन्द्र सोलं...