बागेश्वर, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड खो खो ऐसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग की खो खो चैंपियनशिप में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया। यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। 21 सितंबर व 22 सितंबर को जनपद नैनीताल के चकलुआ कालाढूंगगी में प्रतियोगिता खेली गई। इसमें बागेश्वर जनपद की पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमें फाइनल विजेता रहकर दोनों वर्ग में चैम्पियनशिप अपने नाम की। फाइनल में बालक वर्ग व बालिका वर्ग में बागेश्वर की टीम ने नैनीताल को हराया। स्वागत समारोह में नव निर्वाचित नगर व्यापार मंडल नव निर्वाचित अध्यक्ष सूरज जोशी, रामलीला कमेटी बागेश्वर के अध्यक्ष दीप लाल साह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, जिला खो खो ऐसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश सिंह धपोला, सचिव बबीता रौतेला, अजय च...