देहरादून, जनवरी 20 -- पौड़ी। सांसद चैम्पियनशिप ट्राफी के तहत रांसी स्टेडियम में अंडर-19 खो-खो बालक वर्ग में फाइनल मैच में नरेन्द्रनगर ने यमकेश्वर को पराजित किया। अंडर-14 खो-खो, बालक वर्ग में फाइनल मैच में नरेन्द्रनगर ने पौडी को पराजित किया। 21 एवं 22 जनवरी को अंडर-14 बालक वर्ग में फुटबॉल, बैडमिंटन, मलखम्ब, रस्साकस्सी व गोली (कंचा) अंडर-14 एवं 19 आयुवर्ग, बालिका वर्ग में मलखम्ब, रस्साकस्सी, गोली (कंचा) की आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...