हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- कालाढूंगी। राउमावि देवीपुरा में बुधवार को जिला स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया किया। आठ ब्लाकों से 288 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 में कोटाबाग विजेता और रामनगर की टीम उप विजेता रही। अंडर-17 में भी कोटाबाग ने बाजी मारी, जबकि उपविजेता धारी की टीम रही। अंडर-19 में रामनगर विजेता और हल्द्वानी उपविजेता रही। मुख्य निर्णायक राजेन्द्र नेगी, मनमोहन बसेड़ा, जितेन्द्र, लक्ष्मी काला, कंचन रावत, हरगोविन्द पाठक, प्रकाशचंद्र, रजत कुमटिया, स्कोरर नवीन जोशी, एसपी सिंह रहे। ब्लॉक समन्वयक नमीता पाठक और आयोजक प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी, वीरेंद्र मटेला, महिपाल, कृष्णा बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...