बाराबंकी, नवम्बर 20 -- बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में शुरू हुई। पहले दिन बालक व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में खो-खो व कबड्डी की प्रतियोगिता कराई गई। इसमें खो-खो में बालिका वर्ग में सिरौलीगौसपुर व बालक वर्ग में पूरे डलई की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने किया। जिला समन्वयक पुनीत श्रीवास्तव व पीयूष श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए कबड्डी एवं खो-खो की प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती ऋतु पाठक ने इस प्रतियोगिता परिणाम घोषित किया। इसमें बालिका वर्ग में विजेता सिरौलीगौसपुर व उपविजेता निंदूरा ब्लॉक रहा। बालक वर्ग विजेता पूरेडलई व उपविजेता सिरौली गौसपुर ब्ल...