खगडि़या, अगस्त 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के शर्मा मुहल्ला स्थित मां काली स्थान के प्रांगण में सोमवार को खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इधर आयोजक धीरज कुमार ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ियों की चार अलग अलग टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने किया। इस दौरान अधिवक्ता रंजीत कुमार रंजन, वार्ड सदस्य सरिता देवी, बबिता देवी, पुर्व पंचायत समिति सदस्य संदीप शर्मा, हीरालाल शर्मा, शंकर शर्मा, सदानंद शर्मा आदि मौजूद थे। वहीं जिप सदस्य प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति लगाव बढ़ता है। इस प्रकार का आयोजन नियमित अंतराल पर करने की जरूरत है। वहीं प्रतियोगिता के दौरान मैच का आंखो देखा हाल प्रिंस कुमार सुना र...