हल्द्वानी, नवम्बर 30 -- कालाढूंगी। भगवती शाह खो खो क्लब व खेल प्रशिक्षण शिविर कालाढूंगी के बच्चों ने विद्यालयी राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। सभी वर्गों में मेडल प्राप्त किया। खेल प्रशिक्षक मनमोहन सिंह बसेड़ा ने बताया की कालाढूंगी में खेल विभाग की ओर से संचालित प्रशिक्षण शिविर और भगवती शाह खो खो क्लब के 35 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किया। कालाढूंगी में संचालित प्रशिक्षण शिविर में राजेंद्र नेगी और भगवती शाह खो खो क्लब में राजेश बिष्ट मनमोहन सिंह बसेड़ा, निलेश कुमटिया ने प्रशिक्षण दिया है। राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किए गए। खिलाड़ियों को मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह जंतवाल व रतनपुर की ग्राम प्रधान आशा मेहरा ने विजेताओं को सम्मानि...