बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- खुर्जा। जंक्शन मार्ग स्थित श्रीमति सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से स्कूल में 36 वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को अलग-अलग प्रदेशों की टीम ने प्रदर्शन करते हुए सेमिफाइनल में अपनी जगह बनाई। खो- खो के अंडर-17 सेमीफाइनल में चार टीमों ने जगह बनाई। जो मुकाबला सोमवार रात तक चलेगा। वहीं, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 प्रयागराज और मुजफ्फरनगर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। अंडर 17 प्रथम वर्ग में दिल्ली और राजस्थान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं, अंडर-17 द्वितीय वर्ग में मध्य प्रदेश व कर्नाटक की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। विजेता टीम का मुकाबला मंगलवार को फाइनल में ह...