विकासनगर, सितम्बर 19 -- कालसी ब्लॉक में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन उच्च प्राथमिक वर्ग के खो-खो बालक और बालिका वर्ग में कालसी संकुल प्रथम स्थान पर रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भी कालसी प्रथम स्थान पर रहा। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम कालसी प्रेमलाल, खंड शिक्षा अधिकारी कालीस भुवनेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि एसडीएम कालसी ने बच्चों को खेल भावना से खेलों में प्रतिभाग करने को कहा। प्रथम दिन खो-खो व कब्बड्डी प्रतियोतिताएं आयोजित की गई। उच्च प्राथमिक वर्ग में संकुल कालसी ने खो-खो बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि, संकुल खतार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में भी कालसी संकुल कालसी पहले और खतार दूसरे स्थान पर रहा। *कबड्डी प्राथमिक (बालक वर्ग) में ...