गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शनिवार को खोवामंडी गली में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान 1009 वाहनों का चालान किया। 53 दोपहिया वाहनों को क्रेन से हटवाकर यातायात यार्ड में भेजा गया। अकेले खोवा मंडी गली और गोलघर में नो पार्किंग में खड़े 42 चारपहिया और 257 दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि इस चेकिंग अभियान में वाहनों का चालान कर 43,500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इसी कड़ी में आंबेडकर चौराहा से लेकर, शास्त्री चौक, घोष कंपनी तक चले अभियान में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...