गुमला, अक्टूबर 6 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के खोरा निवासी 34 वर्षीय अमित कुमार साय ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक के भाई प्रदीप साय ने बताया कि शनिवार रात अमित बिना खाना खाए अपने कमरे में चला गया था। कुछ देर बाद कमरे से आवाज आने पर जब परिजन पहुंचे तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटका हुआ है। परिजन तत्काल उसे नीचे उतारकर आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...