गोरखपुर, जून 4 -- मोतीराम अड्डा। खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर करजहां चौराहा से सोमवार की रात में टाटा मैजिक चोरी हो गई है। एम्स थानाक्षेत्र के बहरामपुर गोबरी टोला निवासी जलालुद्दीन अंसारी की रामनगर करजहां चौराहा पर दुकान है। उन्होंने अपनी मैजिक गाड़ी दुकान के सामने खड़ी करके दुकान में सो गया। सुबह उठने के बाद देखा तो मैजिक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद उन्होंने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...