गोरखपुर, मई 8 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार के एक पेट्रोल पंप के पास निर्माण काम की देखरेख करने वाले ठेकेदार के भतीजे पर सोते समय धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया। आरोप है कि मजदूरी के विवाद में वारदात की गई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के गेदसबुजुर्ग इलाके के चिचूडी सहंगिया निवासी बबलू उर्फ वसीउद्दीन ने पुलिस को बताया कि ठेका लेकर भवन का निर्माण कार्य करवाया जाता है। वर्तमान में खोराबार इलाके में काम चल रहा है। भतीजा वजहुल कमर उर्फ सूफियान काम की देखरेख करता है। बुधवार को अख्तर मिस्त्री ने दस हजार रुपये मांगे। उसे दे भी दिया गया। लेकिन, रात में सोते समय उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...