गोरखपुर, दिसम्बर 24 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में जमीन का बैनामा कराने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 13 लाख 90 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कोनी निवासी सुधीर कुमार पांडेय के रूप में हुई है। आरोपी पर आरोप लगाया गया था कि जमीन का बैनामा कराने का भरोसा दिलाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और धोखाधड़ी करते हुए उससे कुल 13,90,000 रुपये हड़प लिए। केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...