गोरखपुर, अगस्त 8 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी फुरसतपुर के संगीत यादव की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को देर-रात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। संगीता यादव पुलिस को तहरीर में बताया कि जंगल रामगढ़ उर्फ चवंरी फुरसतपुर में नौ साल से मकान बनवाकर परिवार के साथ रहती हूं। 26 जुलाई को दिन में करीब तीन बजे मकान के गेट का ताला बंद कर पड़ोसी के घर चली गई। शाम करीब 5 बजे लौटी और मकान का गेट खोलकर अंदर गई तो देखी कि खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुसकर आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, सोने की माला व अंगूठी, चार कान की बाली, तीन सेट झुमका, नथिया, टीका सहित अन्य जेवरात एवं नगदी 20 हजार रुपए चोर उठा ले गए। पीड़िता संगीता यादव ने खोराबार पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धारा में...