गोरखपुर, मई 16 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के एक गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति की सीतापुर जिला के समीप एक ढाबा के सामने गुरुवार की रात में सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक दुधनाथ पासवान का बेटा शव लेने के लिए सीतापुर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, खोराबार इलाके के वार्ड नंबर 6 जंगल सिकरी उर्फ खोराबार के शम्भू टोला निवासी दुधनाथ पासवान (55) पत्नी सम्पाति देवी, भाई राधेश्याम, उनकी पत्नी और गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ तीर्थयात्रा पर निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। दुधनाथ पासवान खेती का काम करते थे। दो बेटे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...