गोरखपुर, अप्रैल 14 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार में बंद मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान चोर नगदी सहित जेवरात और अन्य घरेलू सामान उठा ले गए। घटना शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के जंगल सिकरी बिंदटोलियां के पास की है। खोराबार पुलिस को चौरीचौरा क्षेत्र के बसहिया निवासी रंजना ने तहरीर देकर बताया कि बेटा आर्यन द्विवेदी खोराबार थाना क्षेत्र के बिंदटोलियां के पास अपने बुआ इन्दू त्रिपाठी के मकान में रहकर एमएमएमयूटी से बीटेक की पढ़ाई करता है। शुक्रवार को वह मकान में ताला बंद कर किसी कार्य से लखनऊ गया हुआ था। वापस आया तो देखा कि चोर मकान में लगा ताला तोड़कर उसमें रखा दस हजार रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी, दो सिलेंडर, फ्रिज, पानी का मोटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान उठा ले गए। रंजना द्विवेदी की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने रविवार की देर-रा...