बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर का त्वरित असर देखने को मिला। मटिहानी प्रखंड की खोरमपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-6 में महज 12 फीट की ऊंचाई पर जर्जर हालत में गुजर रहे बिजली के तार को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। यह खबर हिन्दुस्तान अखबार में 13 दिसंबर को बिजली के जर्जर तार से हादसे का खतरा शीर्षक से प्रकाशित की गई थी। खबर में बिजली विभाग के एसडीओ सुरभि कुमारी से बातचीत का भी उल्लेख किया गया था। खबर प्रकाशित होते ही एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जर्जर तार को तुरंत बदलवा दिया। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय ग्रामीण अजीत कुमार, रौशन कुमार, निशा कुमारी, अंगद सिंह, राजीव रंजन, विनोद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार का आभार जताया। लोगों ने बताया कि इससे ...