श्रीनगर, मई 2 -- कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने खोया फोन लौटाकर मानवता की मिसाल पेश की है। श्रीकोट थाना प्रभारी मुकेश गैरोला ने बताया कि श्रीनगर निवासी दर्शन सिंह ने कोतवाली पहुंचकर फोन खोने की जानकारी दी। बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा सर्विलांस की मदद से फोन को खोजने का प्रयास किया गया। बताया कि फोन श्रीकोट में रोड़ किनारे पड़ा हुआ मिला। फोन स्वामी को चौकी में सुपुर्द किया गया। फोन मिलने की खुशी पर श्रीकोट निवासी दर्शन सिंह ने कोतवाली पुलिस की सराहना कि। इस मौके पर मुख्य आरक्षी चरण सिंह, प्रतीक चौधरी, हर्षवर्धन राणा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...