गढ़वा, नवम्बर 4 -- मझिआंव। बरडीहा थाना क्षेत्र के गुम हुए दो मोबाइल को सोमवार को उनके वास्तविक मालिक को थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने सौंप दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सलगा गांव निवासी हीरा लाल यादव और दूसरा श्याम कुमार यादव का मोबाइल चार माह पूर्व गुम हो गया था। उक्त मामले में थाने में केस दर्ज कराया गया था। उक्त आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त मोबाइल को बरामद कर लिया। मोबाइल मिलने पर दोनों ने खुशी जतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...