बेगुसराय, नवम्बर 9 -- नावकोठी। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक खोया हुआ मोबाइल फोन उसके असली मालिक को सौंप दिया। यह मोबाइल नावकोठी के मुरारी चौधरी के पुत्र नीरज कुमार का है। उनका मोबाइल 9 फरवरी को खो गया था। नीरज कुमार ने मोबाइल गुम होने की सूचना उसी दिन नावकोठी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए नई तकनीक की मदद से अनुसंधान किया और मोबाइल को साहेबपुर कमाल से बरामद करने में सफलता हासिल की। लगभग नौ महीने बाद जब मोबाइल वापस मिला तो नीरज कुमार के चेहरे पर खुशी झलक उठी। उन्होंने पुलिस के प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...