इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- इटावा। चौबिया पुलिस ने एक खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मालिक को सुपुर्द कर दिया। नगला गूलर अड्डा निवासी मुकेश का मोबाइल 15 नवंबर को कलेपुरा जाते समय रास्ते में कहीं गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही थाना चौबिया में तैनात कांस्टेबल अंकित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल का विवरण तत्काल सीआईआर पोर्टल पर रजिस्टर किया और रिपोर्ट चेक करते हुए निगरानी बनाए रखी। इलैक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर 5 दिसंबर को फोन बरामद कर लिया। मोबाइल पाकर आवेदक ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...