रुडकी, दिसम्बर 5 -- कोतवाली रुड़की पुलिस ने 15 लोगों के खोए हुए मोबाइल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने सीआईईआर पोर्टल से मिली शिकायतों के आधार पर उनको तलाशा गया है। पुलिस ने मोबाइल को उनके स्वामियों को लौटा दिया है। मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। लोगों के खोए हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ओर से ऑपरेशन रिकवरी शुरू किया गया था। अभियान के तहत पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर उनको तलाश किया। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 15 मोबाइल फोन की रिकवरी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...