आरा, नवम्बर 25 -- आरा। रेल मदद पर शिकायत करने वाले व्यक्ति को आरपीएफ ने उसका खोया हुआ मोबाइल बरामद कर लौटा दिया है ।बता दें कि बक्सर के रहने वाले दिलीप कुमार ने रेल मदद पर मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी। दिलीप ने अपने मित्र मोहम्मद मेराज, बथनौल रोहतास का मोबाइल आरा रेलवे स्टेशन से खोने की बात कही थी। शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर उनके मोबाइल को सर्विलांस पर डालकर उनका मोबाइल 24 नवंबर को खोज लिया गया। उसे ऑपरेशन अमानत के तहत शिकायतकर्ता को सही सलामत अवस्था में सुपुर्द किया गया। आरपीएफ की वजह से मोबाइल वापस मिल जाने के कारण शिकायकर्ता ने आरपीएफ के प्रयास और सहयोग की प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...