नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रक्षाबंधन पर मिलावट रोकने के लिए गुरुवार को भी छापेमारी की। टीम ने खोया और पनीर समेत खाद्य पदार्थों के आठ नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। विभाग की टीम ने इटहरा स्थित बादशाही पनीर से खोया का नमूना लिया। बिसरख स्थित वृंदावन रेस्टोरेंट से पनीर और ग्रेनो वेस्ट स्थित जिया ट्रेडर्स से सरसों के तेल का नमूना लिया। सिकंदराबाद कासना रोड स्थित आंशिक स्वीट्स से कलाकंद का नमूना लिया। कासना स्थित पंजाब स्वीट्स से छेना रसगुल्ला और सेक्टर-53 कंचन जंगा मार्केट के रमन स्टोर से घी का नमूना लिया। सेक्टर-150 कुंडली बांगर स्थित ब्लिंकिट स्टोर से डोडा बर्फी और बेसन का नमूना लिया। इस प्रकार कुल आठ नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...