नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर मिठाई और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे। इसके अलावा दूषित होने पर खोया, रसगुल्ले और पनीर नष्ट कराया। जिला प्रशासन की टीम ने मामूरा गांव में बीकानेर स्वीट्स से मिल्क कैक का नमूना लिया। ग्रेट एवरग्रीन स्वीट्स से छेना का नमूना लिया गया। माधव स्वीट्स से खोया का नमूना लेकर लगभग 16 किलोग्राम दूषित खोया नष्ट कराया। पनवारी स्थित मेघम स्वीट्स से बर्फी का नमूना, घोड़ी बच्चेड़ा के पालम स्वीट से कलाकंद का नमूना एवं सप्लाई के लिए राम प्रीत द्वारा मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे लगभग 75 किग्लोग्राम रसगुल्ला से नमूना लेकर शेष को नष्ट कराया। प्रथम दृष्टया दूषित और मिलावटी होने के कारण यह कार्रवाई की गई। फेज-2 सब्जी मंडी स्थित चौधरी डेयरी से पनीर का नमूना तथा जेके भंडार स...