बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। आठ पंचायतों वाले खोदावंदपुर प्रखंड में मात्र दो ही पंचायत सचिव पदस्थापित हैं। इसके कारण एक पंचायत सचिव को चार-चार पंचायतों का प्रभार दिया गया है। पंचायत सचिव की कमी रहने से पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था को देखते हुए दोनों पंचायत सचिव को रोस्टर के आधार पर विभिन्न पंचायतों में ड्यूटी लगाई गई है। बीडीओ कार्यालय से जारी रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिव वीर अभिमन्यु को मंगलवार को पंचायत भवन सागी, बुधवार को पंचायत भवन दौलतपुर, गुरुवार को पंचायत भवन बाड़ा एवं शनिवार को पंचायत भवन बरियारपुर पूर्वी में ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे पंचायत सचिव राम नरेश यादव को मंगलवार को पंचायत भवन बरियारपुर पश्चिमी, बुधवार को पंचायत भवन फफौत, गुरुवार को पंचायत भवन खोदावंदपुर एवं शनिवार को पंचायत ...