बेगुसराय, सितम्बर 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ नवनीत नमन ने की। रोगी कल्याण समिति के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल प्रसाद ने खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विभिन्न समस्याओं से सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्य में सहयोग करने की अपील समिति के सदस्यों से की। बैठक में मौजूद समिति के सदस्य व पूर्व मंत्री अशोक कुमार, मदन सहनी, नीता कुमारी, रणजीत पासवान, ललित पासवान, विनीता कुमारी ने अस्पताल के विकास के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही, अस्पताल के विकास के लिए अपने सुझाव भी दिए। इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य किरण देवी को रोगी कल्याण समिति का नया सदस्य बनाया गया।

हि...