गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। दिल्ली में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गुरुवार को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग जारी की। इसमें खोड़ा और लोनी नगर पालिका रैंकिंग बीते साल की तुलना में सुधरी है। अधिशासी अधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद इस बार देश में 252वें नंबर पर रही है, जबकि इससे पहले यह 781वें नंबर पर थी। यह रैंकिंग 50 हजार से तीन लाख तक की जनसंख्या की श्रेणी में दी गई है। खोड़ा को घरों से कूड़ा उठाने में 68 फीसदी, कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करने में सिर्फ तीन फीसदी, कूड़े के निस्तारण में 63 फीसदी नंबर मिले हैं, जबकि डलाव घर खत्म करने का कोई अंक नहीं मिला। अभिषेक पटेल का कहना है कि पिछली बार प्रदेश में श्रेणी के आधार पर रैंकिंग जारी हुई थी, जबकि इस बार ओवरऑल रैंकिंग ...