लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम खोजियापुर में गुरुवार रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने का मामला सामने आया है। घटना में दोनों ओर से कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श राठौर पुत्र रूपराम निवासी खोजियापुर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पप्पू पुत्र बगुले, भोपेन्द्र पुत्र बगुले तथा पप्पू के परिवार के अन्य लोग 22 नवंबर की शाम 7 बजे उनके घर पहुंचे और उनकी मां माधुरी देवी व भाई अभिषेक राठौर के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करने लगे। आरोप है कि जब आदर्श और उनके पिता रूपराम घर पहुंचे तो विपक्ष...