हापुड़, अप्रैल 25 -- क्षेत्र के गांव खेड़ा गेट के बाहर बाइक मिस्त्री के खोखे में गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया। गांव खेड़ा निवासी राजेश ने बताया कि वह बाइक ठीक करने का मिस्त्री है। गांव के गेट के बाहर ही खोखा है। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों से पता चला कि खोखे में आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। इसके बाद दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आकर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि दुकान में रखा सारा सामान और एक बाइक जलकर राख हो गई। केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने ...