अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्रि में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत सर्विलांस सेल व थाना पुलिस ने खोए हुए 77 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। ये सभी फोन महिलाओं के थे। सोमवार को एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस ऑफिस में महिलाओं को फोन वितरित किए तो उनके चेहरे खिल उठे। फोनों की कीमत 14 लाख 19 हजार 303 रुपये है। एसएसपी ने बताया कि जिन महिलाओं के मोबाइल गिर गए थे या गुम हो गए थे। उन्होंने सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सर्विलांस सेल व थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से संज्ञान लिया और विभिन्न कम्पनियों के 77 मोबाइल फोन बरामद किए। सत्यापन के बाद संबंधित महिलाओं को फोन वापस कर दिए गए हैं। इस पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया है। यह है सीईआईआर : अगर आपका फोन गुम होता है तो आप सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीई...